करीना कपूर से शादी करने के बाद सैफ अली खान ने इस तरह किया था अपनी पहली पत्नी को याद !!

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल में से एक माने जाते  है सैफ ने करीना से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। 


 अमृता से सैफ  के दो बच्चे भी है सारा और इब्राहिम हाल ही में सैफ ने अपनी बेटी सारा के साथ करण के शो 'कॉफी विद करण 'में शिरकत की शो के दौरान सारा और सैफ ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पर्सनल सवालों का जवाब दिया।


एक रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने करण के इस शो में बताया की शादी वाले दिन उन्हें अपनी पहली त्नी अमृता की बहुत याद आयी और करीना से शादी वाली रात उन्होंने अमृता को एक लेटर भी लिखा जिसमे उन्होंने अमृता को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाये दी। 


इस लेटर को उन्होंने करीना को भी दिखाया  था और करीना ने उनसे कहा था की उन्हें ये लेटर अमृता को जरूर देना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दे की सैफ ने 1991 मे अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से विवाह किया था, जिससे उन्हें 2 बच्चे भी है और फिर 13 साल के बाद 2004 मे दोनों अलग हो गए। 


जिसके बाद सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की थी अब उन दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KMtzCT

Comments