O.M.G.झगड़े के चलते इन टीवी सितारों को दिखाया गया चलते शो से बाहर का रास्ता,नंबर 1 का किरदार था सबसे फेमस !!
टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सितारे है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है लेकिन कुछ सितारों ने खुद ही अपना कॅरियर खराब कर लिया।
आज हम आपको उन्ही सितारों के बारे में बताते है जिनको उनकी गलती की वजह से ही शो के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
1 सिद्धार्थ शुक्ला :सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बालिका वधु' सीरियल से अच्छी खासी पहचान बनाई थी सिदार्थ अपने झगड़ालू स्वभाव के लिए काफी फेमस है उन्होंने टीवी शो “दिल से दिल तक”में कई सितारों के साथ गलत बेहेवियर किया जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
2 शिल्पा शिंदे :शिल्पा शिंदे टीवी के सबसे पॉपुलर शो “भाभी जी घर पर है” में अंगूरी भाभी के रोल से काफी फेमस हुयी थी लेकिन शिल्पा को पॉपुलेरिटी हजम नहीं हुयी और उन्होंने फीस बढ़ाने की डिमांड कर दी जिसकी वजह से शो के मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
3 जिया माणिक :जिया अपने पहले ही शो “साथ निभाना साथिया” से काफी हिट हो गयी थी लेकिन 'झलक दिखलाजा 'में काम करने के कारन उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
4 अंशुमन मल्होत्रा :अंशुमन मल्होत्रा टीवी शो “नागार्जुन”अर्जुन शास्त्री के रोल में नजर ए थे लेकिन उनकी खराब एक्टिंग की वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया।
Comments
Post a Comment