बॉलीवुड के ये नामी सितारे जिन्हे अंग्रजी बोलनी नहीं आती है जानिये ?
इन्हे इंग्लिश बोलनी कम आती है इसलिए ये हिंदी में ही बात करना पसंद करते है लेकिन एक्टिंग के मामले में ये किसी से पीछे नहीं है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार को इंग्लिश बोलनी थोड़ी कम ही आती है इन्होने कराटे क्लासेज के चक्कर में पढाई पर कम ही ध्यान दिया था।
कंगना रनौत जिन्हे बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है इन्होने पैसा कमाने के चक्कर में ज्यादा पढाई नहीं कर पायी और इंग्लिश में थोड़ी कमजोर है लेकिन अब इन्होने इंग्लिश सीख ली है।
रजनीकांत जिन्हे साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है और वह पर लोग इन्हे भगवान की तरह पूजते है इनका जन्म गरीब परिवार में हुआ था और इस कारण ये ज्यादा पढाई नहीं की और ये ज्यादातर तमिल में ही बात करते है इनकी इंग्लिश बहुत कमजोर है।
और इनके ही दामाद धनुष इन्होने रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वेर्या से शादी की है ये भी ज्यादातर तमिल में ही बात करते है इन्हे भी इंग्लिश कम ही आती है।
Comments
Post a Comment