सुशांत के सुसाइड केस को लेकर पुलिस को फांसी के फंदे में काम में आने वाले कपड़े पर शक ,छानबीन में पहले से टूटी मिली ये एक चीज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में लगातार छानबीन चल रही है। 

Photo by Vtosh | Entertainment Updates in Mumbai, Maharashtra with @sushantsinghrajput. Image may contain: 1 person

अब उनकी आत्महत्या के मामले में एक नया ट्विस्ट आया है दरअसल शुरुआती हाय तोबा शांत होने के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है  जहा पर सुशांत ने आत्महत्या की थी पुलिस के निशाने पर अब वह कथित कपड़ा है जिससे सुशांत  के सुसाइड कर लेने की बात कही जा रही है पुलिस को इस बात का शक है की क्या   यह कपड़ा फंदे में लटकने के बाद सुशांत का वजन संभाल सकता था। 

Photo shared by SSRFC on June 27, 2020 tagging @siddharth_pithani, @sushantsinghrajput4747, @sushantsinghrajput_fan_forever, @sushantsinghrajput._fc, @sushantsinghrajput_fanindo, @justicefor_sushantsinghrajput, @sushh_21, @sushritisdreamer_, @sushantsinghrajput_forever, @sushantsinghrajput5fc, @ssrian_fan_tiyasa, @sushhholic, @justiceforsushant._, @sushraddha.fc, @sushantsingrajput_official, @justice_for_sushi_123456, @50dreamsproject, @help.for.you.__, @sushant_will_get_justice, and @justice.forsushant. Image may contain: 1 person, sunglasses

पुलिस के  मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या करने के लिए हरे रंग के कुर्ते का इस्तेमाल किया पुलिस ने जब सुशांत के मृत शरीर को नीचे उतारा था तब उन्हें वहां एक  बाथरोब  बेल्ट भी मिली  पहले से ही दो टुकड़ों में टूट चुकी थी  पुलिस ने  किसी सबूत के लिए खोज की तब उनके कपड़ों की अलमारी पूरी तरह बिखरी हुयी थी ऐसा कुछ खोजने के लिए किया जाता है की प्रेस किया हुए कपड़े बिखेर दिए जाय। 

Photo by sushant ♾ on June 27, 2020. Image may contain: 1 person, standing

पुलिस की थ्योरी  है सुशांत ने पहले उस बाथरोब  बेल्ट से फांसी लगाने की कोशिश की होगी लेकिन जब  वह  टूट गई तो उन्होंने कुर्ते  की  रस्सी बना कर खुद को लटका दिया पुलिस ने इस कुत्ते को भी कलिना फॉरेंसिक लैब भेज दिया है इस कुर्ते की परीक्षण रिपोर्ट ही बताएगी कि आखिर वह कुर्ता सुशांत का वजन  सह  सकता था या नहीं। 

Photo by Sushant Singh Rajput (RIP SSR) on June 27, 2020. Image may contain: 1 person, sitting

पुलिस इस केस की छानबीन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है उन्हें तो यह भी शक है कि शायद सुशांत के ट्विटर अकाउंट से भी किसी ने छेड़छाड़ की है इसलिए उन्हें ट्विटर कंपनी को एक पत्र लिखकर सुशांत के अकाउंट की पिछले 6 महीने की रिपोर्ट मांगी है 14 जून को हुई इस घटना के बाद पुलिस अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिससे मौत का कारण दम घुटना बताया गया है इसके अलावा उनके शरीर किसी प्रकार की कोई चोट खरोच का निशान नहीं है। 

Photo shared by Shushant Singh Rajput on June 27, 2020 tagging @sushantsinghrajput. Image may contain: 1 person, closeup

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments