OMG :सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने किया खुलासा ,बोला सब कुछ सही था लेकिन एक दिन रिया मेडम आ गयी और....
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व स्टाफ सूरज ने अब इसी मामले में एक नया खुलासा किया है।

1 न्यूज़ चैनल से फोन पर हुई बातचीत में सूरज ने कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया फिर उसने बताया कि कैसेरिया चक्रवर्ती अपने व्यवहार के कारण सुशांत सिंह के घर पर नियंत्रण रखती थी।

सूरज ने इस बातचीत में काफी महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा किया है सूरज ने फोन पर बात करते हुए बताया कि मेने करीब 14 से 15 महीने सुशांत के यहां से स्टाफ के तौर पर काम किया है सिंह के यहां 2 ड्राइवर थे एक कुक ,एक कुक का के काम में हाथबंटाने वाला और एक बहार के काम देखने वाला शख्स था सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन स्थिति तब बिगड़ी जब रिया मैडम घर में आ गई।

उनके भाई और उनके दोस्त आकर घर में पार्टी किया करते थे रिया चक्रवर्ती ने घर के स्टाफ को टारगेट करके कोई ना कोई बहाना बनाकर नौकरी से निकाल दिया रिया चक्रवर्तीका व्यवहार काफी खराब था इस बात से जाहिर होता है कि किस तरह सुशांत को बदला और घर में अपने हिसाब से परिवर्तन की आपको बता दें कि कुछ देर पहले रिया और शोभित पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जा चुका है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment