मिर्ज़ापुर के ये फेमस डायलॉग जिन्होंने बनाया पहले सीजन को इतना मशहूर,दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लोग !!
मिर्ज़ापुर सीजन 2 की डेट आ चुकी है और इसके लिए दर्शको से इंतज़ार नहीं हो रहा है आज हम आपको सीजन 1 के मशहूर डायलॉग बताने जा रहे है।
गुड्डू पंडित का ये डायलॉग दर्शको को बड़ा पसंद आता है - 'शुरू मजबूरी में किए थे... अब मज़ा आ रहा है।'
कालीन भइया का मशहूर डायलॉग : इज़्ज़त नहीं करते है,लोग डरते है हमसे,और दर की यही परेशानी है की वो कभी ख़त्म नहीं हो सकता है।
गोलू गुप्ता का डायलॉग: और जगह अच्छा काम करके जीतते है,लेकिन इलेक्शन ही ऐसी जगह है, जहां जीतना है ताकि अच्छा काम कर सकें'
गुड्डू पंडित के पास मिर्ज़ापुर को अमेरिका बनाने का आईडिया है,उनका डायलॉग था -' 'अटैक में भी गन, डिफेंस में भी गन, हम बनाएंगे मिर्ज़ापुर को अमेरिका।'
कालीन भइया अपने बेटे को कहते है -'नेता बनना है तो गुंडे पालो ,गुंडे मत बनो।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment