बिगबॉस में जल्द ही होने वाली है जेस्मिन भसीन के दोस्त की इस एक्टर की एंट्री ,क्या अब सीन पलटेगा ?

बिग बॉस 14 को मेकर्स बिग बॉस 13 की तरह हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 


इसलिए शो में  तीन तूफानी सीनियर्स के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला ,गौहर खान और हिना खान को लेकर आए और कुछ दिन पहले तीन वाइल्ड एंट्रियां करवाई एंट्री के आने के बाद घर का पूरा माहौल पूरी तरह से बदल गया अब सुनने में आ रहा है कि शॉ में पॉपुलर टीवी एक्टर अली गोनी की एंट्री होने वाली है। 


अली गोनी जैस्मीन भसीन के अच्छे दोस्त हैं और वह जैस्मिन को इस सीजन में काफी सपोर्ट भी कर रहे हैं हाल ही में एपिसोड में जब जैस्मिन भसीन की राहुल वैद्य से लड़ाई हुई थी तभी अली गोनी ने जैस्मिन का साथ दिया और ट्वीट किया ,अली की शेरनी फिर शिकार करेगी। 


अली गोनी की एंट्री से जेस्मिन को भी अपना सच्चा दोस्त मिल जाएगा आपको बता दे की अली गोनी को पहले भी शो में आने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन एक्टर के  कमिंटमेंट और बीजी शेड्यूल की वजह से बात बात बनते -बनते रह गयी थी पर अब वो बिग बॉस के घर में एंट्री के लिए तैयार है   एक खबर के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते तक बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments