जब शादी के एक सप्ताह बाद रोहनप्रीत को किया एक्स ने कॉल ,तो ये आया नेहा का रिएक्शन

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है। 



नेहा की शादी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है खुद नेहा ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को   शेयर किया है लेकिन शादी के बाद तुरंत रोहनप्रीत की एक्स  सामने आ गई है इतना ही नहीं वह तो रोहन को फोन भी कर रही है। 


शादी के 1 हफ्ते में सब शुरू होने पर नेहा का भी रिएक्शन सामने आया है रोहनप्रीत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अवनीत कौर है। 


लेकिन शादी के बाद अवनीत कौर रोहन को क्यों फोन कर रहे हैं यह सोचने वाली बात है खबर है कि अवनीत  उनकी असली में नहीं बल्कि नकली एक्स में है दरअसल जल्द ही  अवनीत कौर रोहनप्रीत के साथ एक नए गाने में दिखने वाले हैं जिसका नाम है' एक्स  कॉलिंग 'शेयर किया है। 


शादी के बाद सोशल मीडिया पर इस पोस्ट देखकर लोग काफी रियेक्ट  कर रहे हैं   नेहा ने गाने का पोस्टर  शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ रोहनप्रीत को  टैग  किया और हे' # एक्स कालिंग' के साथ गुस्से वाली इमोजी शेयर की है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments