जब 'शोले 'फिल्म में फाइट सीन के दौरान दिख गए थे ठकुर के हाथ ,यहां देखे वायरल वीडियो

बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्म 'शोले 'तो आज भी लोगों को याद है। 


इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जय -वीरू की दोस्ती तो आज भी लोग याद  करते है हर फिल्म में कोई न कोई तकनीकी खामी होती ही है ऐसे ही इस फिल्म में कुछ खामिया थी इनमे से एक खामी तो लोगों को अब समझ में आई है इस फिल्म में  ठाकुर और गब्बर सिंह के बीच का फाइट सीन तो आपको याद होगा इस फिल्म में ठाकुर के दोनों हाथ कटे हुए दिखे है लेकिन जब आप फाइट सीन देखंगे तो इस सीन ठाकुर का हाथ दिख जाता है इस फाइट का यह सीन यूट्यूब पर भी काफी वायरल हो रहा है। 



लोग इस सीन को काफी देखते हैं और जब रिएक्शन भी देते हैं आपने फिल्म में देखा होगा कि गब्बर सिंह रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ठाकुर बलदेव सिंह की दोनों हाथ काट देता है और बाद में जय वीरू की मदद से ठाकुर गब्बर से मदद लेता है और बिना हाथों के फाइट करता है। 



इसमें उनका हाथ कुर्ते के नीचे दिख जाता है आप यहां पर इस वीडियो में देख सकते हैं।


   

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments