जब ऐश्वर्या को देखकर उनके दीवाने हो गए संजय दत्त लेकिन इन लोगो की धमकी की वजह से हट गए थे पीछे

संजय दत्त की बायोग्राफी 'संजू ' में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनकी 300 से ज्यादा गर्लफ्रेंड थी। 


वैसे आपको बता दें कि हर खूबसूरत चेहरे पर अपना दिल हारने वाले संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या राय को देखा था तो उन पर फिदा हो गए थे दरअसल यह बात आज से 28 साल पहले 1993 की है जब संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन का सूट कवर करना था उस वक्त फिल्मों में नहीं आई थी और मॉडलिंग कर रही थी यहां तक कि उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज भी नहीं जीता था। 



कुछ विज्ञापनों में काम जरूर किया था दरअसल एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन में काम करने के बाद से ऐश्वर्या ओवरनाइट सेंसेशन बन गई थी इस विज्ञापन में ऐश्वर्या के साथ आमिर खान और महिमा चौधरी भी नजर आई थी इसी दौरान ऐश्वर्या को संजय दत्त के साथ फोटो करने का मौका मिला था इस फोटोशूट के दौरान एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह ऐश्वर्या को कोल्ड ड्रिंक के ऐड में देखकर अपने होश खो बैठे थे। 

 संजय दत्त ने बताया कि जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा तो हक्के-बक्के रह गए और बोले कि यह खूबसूरत लड़की कौन है हालांकि उस दौर में संजय दत्त की इमेज बेड बॉय वाली बन चुकी थी और कई लड़कियों से उनके अफेयर के किस्से अक्सर  मीडिया में छाए रहते थे ऐसे में संजय दत्त की बहनों दोनों बहनों नम्रता और प्रिया दत्त ने उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी की ऐश्वर्या राय से दूर रहे। 



संजय दत्त के इस कन्फेशन को सुना ऐश्वर्या राय भी हैरान रह गई थी संजय के मुताबिक उनकी दोनों बहनों को ऐश्वर्या राय काफी पसंद थी और वहीं से मिल भी चुकी थी उन्हें भी ऐश काफी खूबसूरत लगती थी लेकिन बहनों ने संजय को चेतावनी दी थी कि उन्हें पटाने  कि बिल्कुल भी कोशिश ना करें ना तो उनका फोन नंबर मांगना और ना ही फूल भेजना।



 संजय दत्त ने उस वक्त एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐश्वर्या राय अगर फिल्मों में आएंगी  तो उनकी खूबसूरती खो जाएगी इसके पीछे उनका लॉजिक था कि अगर आप इंडस्ट्री में आते हैं तो सब बदलने लगता है आप मैच्योर होने लगते हैं और आपकी मासूमियत खोने लगती है।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments