फिल्म पुष्पा का डायलोग बोलते हुई भारती बोलीं ‘पुष्पाराज बच्चा हो जाए रूकेगा नहीं साला’ इस पर हर्ष ने बोला…… वायरल हुआ वीडियो

कॉमेडी की दुनिया की मशहूर कॉमेडिन भारती को तो आप जानते ही होगें इन दिनों उन्हें कपिल शर्मा के शो में देखा जाता है. भारती ने फिल्म पुष्पा का एक डायलोग बोला उस डायलोग में उनके पति हर्ष भी शामिल थे भारती के डायलोग बोलने के बाद हर्ष ने कुछ ऐसा जवाब दिया की सभी लोग उन्हों देखते ही रह गये.

इन दिनों फिल्म पुष्पा का बुखार किसी के मन से उतर ही नहीं रहा हैं जगह-जगह पुष्पा का क्रेज देखने को मिल जाएगा. कहीं सोशल मीडिया पर तो कहीं किसी स्टार के मुह से आप फिल्म पुष्पा का कोई न कोई डायलोग सुन ही लोगे. इसी बीच मशहूर कॉमेडियन भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने पति हर्ष के साथ दिखाईं दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियों में भारती बोलती हैं कि ‘पुष्पाराज बच्चा हो जाए लेकिन रूकेगा नहीं साला’ भारती की इस बात का जवाब देते हुए उनके पति हर्ष ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. बता दें जब भारती ने अपना डायलोग बोला तो उसका जवाब देते हुए हर्ष ने कहा ‘मैं रूकेगा नहीं साला अगले साल एक और बच्चा देगा. हर्ष की ये बात सुनकर वहां खड़े सभी लोगों की हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें – प्रेग्नेंसी की हालत में हुनरबाज के सेट पर गिरने से बचीं भारती, लापरवाही पर हर्ष लिंबाचिया हुए गुस्सा

पति हर्ष का ये जवाब सुनते हुए भारती उन्हें तिरछी निगाहों से देखने लगती हैं. बता दें इन दिनों भारती प्रेगनेंट हैं और बहुत जल्द वो मां बनने वाली हैं. दोनों पति पत्नि अपने बच्चे को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं अगर भाकती की बात करें तो वो अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चोओं में बनी रहती है. इसके अलावा वो अपने सोशल पर भी काफी एक्टिव पायीं जाती हैं. और वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें – जैस्मिन भसीन से पहले इन लड़कियों के साथ था अली गोनी का चक्कर, इस भारतीय ऑलराउंडर की बीवी भी है शामिल

The post फिल्म पुष्पा का डायलोग बोलते हुई भारती बोलीं ‘पुष्पाराज बच्चा हो जाए रूकेगा नहीं साला’ इस पर हर्ष ने बोला…… वायरल हुआ वीडियो appeared first on Movie Review Preview.



Comments