जब फरहान अख्तर के साथ श्रध्दा कपूर कर रही थीं ये काम, शक्ति कपूर ने पकड़ा था रंगो हाथ, फिर जो हुआ…..
अभिनेत्री श्रध्दा कपूर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हालही में श्रध्दा कपूर का उनके बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ के साथ ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद श्रध्दा कपूर चर्चाओं में आ गयी थी. दोनो का रिशता करीब चार साल तक चला था दोनों एक दूसरे के बहुत करीब थे. और चार साल बाद दोनों ने अपने रास्तों को जुदा कर लिया था.
अपने ब्रेकअप से पहले श्रध्दा अपने एक रिशते को लेकर काफी चर्चाओं में आ गई थी. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अभिनेता फरहान अख्तर है. श्रध्दा फरहान के संग अपने रिशते को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. श्रध्दा का ये रिशता धीरे-धीरे सबकी नज़रों में आने लगा और इस बारे में जब उनरे पिता शक्ति कपूर को पता चला तो गज़ब ही हो गया औऱ उन्होनें बवाल मचा दिया.
शक्ति कपूर को जैसे ही बेटी के इस रिशते के बारे में पता चला वो एकदम हैरान हो गये. फिर शक्ति कपूर ने किया कुछ ऐसा जिसे देख श्रध्दा कपूर हैरान हो गई. श्रध्दा और फरहान दोनो एक दूसरे के प्यार में अच्छी तरह से डूब गये थे. दोनो के रिशते की जानकारी जब उनके घर वालों की हुई तो शक्ति कपूर इस रिशते से पूरी तरह से न खुश नज़र आये. बेटी के इस रिशते से दूर करने के लिए शक्ति कपूर ने अपनी बेटी का पीछा करना शुरू कर दिया. एक दिन श्रध्दा जब फरहान के घर पहुची तो उनके पीछे शक्ति कपूर और श्रध्दा की मौसी उनके पीछे पहुच गई.
यह भी पढ़ें – फरहान अख्तर की मां के वो बोल जिसके कारण आज वो बन गए इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड एक्टर
शक्ति ने बेटी श्रध्दा को फरहान के घर रंगे हाथ पकड़ लिया. इस बात पर शक्ति कपूर और फरहान की कहासुनी भी हो गई थी और शक्ति कपूर ने अपनी बेटी को वहां से पकड़कर बाहर निकाल लिया. जब ये मामला तूल पकड़ने लगा तो शक्ति कपूर ने इस बात से पूरी तरह से मना कर दिया था. साल 2016 में आयी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में फरहना और श्रध्दा ने साथ काम किया था वहीं से दोनो एक दूसरे के करीब आये थे.
यह भी पढ़ें – भाग्यश्री से शक्ति कपूर तक, शादी करने के लिए घर से भाग गए थे ये बॉलीवुड स्टार्स
The post जब फरहान अख्तर के साथ श्रध्दा कपूर कर रही थीं ये काम, शक्ति कपूर ने पकड़ा था रंगो हाथ, फिर जो हुआ….. appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment