दोस्तों इन दिनों देश में एसएस राजा मौली के निर्देशन में आई फिल्म (RRR)आरआरआर काफी चर्चाओं में हैं आपको बता दें की इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस फिल्म में काम किया है. वहीं एसएस राजा मौली साउथ के बड़े फिल्म डायरेक्टर में शुमार होते हैं .इन्होंने बाहुबली जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है. बात अगर RRR की करे तो इन दिनों इस मूवी का जलवा चारो तरफ देखने को मिल रहा है.और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
एसएस राजा मौली से नाराज़ हुई आलिया भट्ट?
बता दें की बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी फिल्म RRR का खूब जोरो के साथ परमोशन किया था.उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ फिल्म का खूब प्रचार प्रसार किया था .लेकिन इसी बीच एक दवा किया जा रहा है की आलिया भट्ट एसएस राजामौली से नाराज़ हैं.और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म RRR की फोटोज को डिलीट कर दिया है.और इतना ही नही डायरेक्टर एसएस राजामौली को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है.और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नाराजगी की वजह फिल्म से फाइल कट के बाद स्क्रीन स्पेस कम मिलने की वजह से आलिया नाराज हो गईं.
रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई।
जैसा की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की आलिया भट्ट फिल्म RRR में कम स्क्रीन मिलने की वजह से एसएस राजा मौली से नाराज़ हो गई हैं .और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एसएस राजा मौली को अनफॉलो कर दिया है. लेकिन यह बात बिलकुल गलत है. आलिया आज भी एसएस राजामौली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.और उनके पोस्ट में आज भी फिल्म RRR से जुड़ी हुई तस्वीर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें – फिल्म RRR में हिन्दी आवाज के पीछे है इस कलाकार का हाथ, सब कर रहे हैं जमकर तारीफ
फिल्म RRR का कलेक्शन
आपको बता दें की इस फिल्म का बजट 550करोड़ था. और फिल्म RRR ने अब तक वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ की कमाई कर कर ली है.और बात अगर इंडिया में कमाई करने की करे तो इस फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.जानकारी के लिए बता दें की फिल्म RRR 25 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें – अमेरिका में फिल्म RRR फर्स्ट हाफ में ही दिया गया रोक, गुस्साए दर्शक, जानिए वजह
The post एसएस राजामौली से नाराज़ हैं आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो और डिलीट किए फिल्म के सारे पोस्ट appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment