वायरल हुआ नम्रता मल्ला का गाना राजा जी, वीडियो देख हो जाएंगे बेकाबू, दिल की धड़कनें चली जाएंगी उपर

भोजपुरी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री नम्रता मल्ला आए दिन अपनी वीडियो का तड़का सोशल मीडिया पर लगाती रहती हैं. नम्रता मल्ला भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा में गिनी जाती हैं साथ ही वह अपने हुस्न से लोगों के दिलों में राज करते हुए नजर आती हैं. बता दें कि लोग उनकी खूबसूरती के कदर कायल हैं.उनकी हर विडियोज को जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ नजर आता है. इन दिनों नम्रता मल्ला का गाना यूट्यूब पर जोरों शोरों के साथ वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा है गाना

गौरतलब है कि अभिनेत्री नम्रता मल्ला आए दिन सुर्खियां बिखेरती रहती हैं.और उनका हर अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है यही कारण है कि उनका गाना ,राजा जी, यूट्यूब पर भोकाल काटता हुआ नजर आ रहा है. इस गाने पर करोड़ों की संख्या में भी व्यूज मिल चुके हैं जो कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं. बता देगी या गाना 1 साल पहले ही व्हाइट हिल धाकड़ पर रिलीज हो चुका है.

कई रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि इस गाने पर 1 साल में 13 मिलियन व्यूज पहुंच चुके हैं. इस गाने को मशहूर सिंगर फतेह संधू और मोनिका शर्मा ने गया है. इस गाने पर जमीर सिद्दीकी और नम्रता मल्ला ने परफॉर्म किया है .जो लोगों को आज भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग इस गाने पर नम्रता के ठुमके के दीवाने हो गए हैं.

यह गाना इंटरनेट की दुनिया में बवाल काटता हुआ नजर आ रहा है. और साथ ही व्यूज के मामले में इस गाने ने कई सुपरहिट गानों को पीछे छोड़ दिया है.वही लोग जमीर सिद्दीकी और नम्रता मल्ला की जोड़ी की खूब सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में यह जोड़ी कमाल का डांस परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रही है.और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.उन्होंने अपनी अदाओं और अपने ठुमके से लोगों को मदहोश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.साथ ही नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.

और वह अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर मनोरंजित करती रहती हैं. गौरतलब है कि नम्रता मल्लाह को इंस्टाग्राम पर मिलियन की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. साथी ही उनके गाने का वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है.और लोग इनके गाने का इंतजार कर रहे होते हैं बता दें कि नम्रता का गाना काफी ज्यादा वायरल हो जाता है.

The post वायरल हुआ नम्रता मल्ला का गाना राजा जी, वीडियो देख हो जाएंगे बेकाबू, दिल की धड़कनें चली जाएंगी उपर appeared first on https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/.



Comments