फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद, यश चोपड़ा इस सुपरस्टार को करना चहाते थे कास्ट, मजबूरी में इन्हें किया था कास्ट

अमिताभ बच्चने ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. ऐसे ही उन्हें बिग बी नहीं कहा जाता है. अमिताभ बच्चन अपने दौर के एक मशहूर कलाकार थे हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहाता था. लेकिन क्या आपको पता फिल्म दीवार में यश चोपड़ा अमिताभ बच्चन को कास्ट नहीं करना चहाते थे.

यश चोपड़ा अपनी फिल्म दीवार में अमिताभ बच्च की जगह किसी और कलाकार को कास्ट करना चहाते थे. हालांकि, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘दीवार’ सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म की रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों में फिल्म 100 दिनों तक चली थी.

सिर्फ अमिताभ नहीं बाकी कलाकार भी नहीं थे पसंद

बता दें, फिल्म दीवार के लिए यश चोपड़ा सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि फिल्म में मौजूद किसी भी मुख्य किरादार को नहीं लेना चहात थे. यश चोपड़ा विजय रवि और उनके मां के किरदार क लिए अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरूपा रॉय को नहीं लेना चाहते थे. इस फिल्म के लिए उनकी पसंद ही और थी. वो अपनी फिल्म में इन कलाकारों को कास्ट करना चहाते थे.

ये भी पढ़ें जब राजेश खन्ना की जान बचाने के लिए कूद पड़ी थी मुमताज,दिल को दहला देने वाली घटना से बाल बाल बचे थे राजेश

ये कलाकार चहाते थे यश चोपड़ा

यश चोपड़ा अपनी फिल्म दीवार के लिए अमिताभ बच्चन और बाकी कलाकारों को कास्ट नहीं करना चहाते थे. इस फिल्म की स्क्रिप्ट सामने आने के बाद यश चोपड़ा अपनी इस फिल्म के लिए मुख्य कलाकार के रूप में उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना को लेना चहाते थे. इसके अवाला रवि के रोल के लिए नवीन निश्चल और मां के किरदार के लिए यश चोपड़ा फिल्म में वैजयंतीमाला को कास्ट करना चहाते थे.

इस वजह से नहीं कर पाए थे कास्ट

इस फिल्म से पहले सलीम-जावेद और राजेश खन्ना के बीच कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बैद राजेश खन्ना ने फिल्म में काम नहीं किया. राजेश खन्ना के इंकार के बाद नवीन निश्चल और वैजयंतीमाला ने भी फिल्म में काम करने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया. इधर से इंकार होने के बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर को फिल्म में कास्ट किया. इसके अलावा मां का किरदार निभाने के लिए निरूपा राय को चुना गया.

सुपरहिट साबित हुई फिल्म

जिस फिल्म और उसके कलाकारों को लेकर इतना बवाल हुआ. उस फिल्म ने रिलीज़ होते ही वबाल काट दिया. फिल्म अपने दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को एक अलग पहचान मिली. आज भी अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए सराहा जाता है.

ये भी पढ़ें KBC: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतार दिए कपड़े ,जानिए फिर क्या हुआ

The post फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद, यश चोपड़ा इस सुपरस्टार को करना चहाते थे कास्ट, मजबूरी में इन्हें किया था कास्ट appeared first on single women looking.



Comments