कभी डायरेक्टर ने दि गाली,तो कभी कहा डब्बा ऐसा था रूबिना दिलैक का शुरूआती करियर,

रूबीना दिलैक कि किस्मत के सितारे इन दिनो सातवें आसमान पर है.रूबीना आज टीवी की सबसे सफल अदाकारा मे गिनी जाती है.बिग बॉस सीज़न 14 का खिताब जितने के बाद रूबिका कि चर्चा और भी तोज हो गई.और उनकि फैंस फ्लोंइग कि संख्या मे रातो रात इज़ाफा हो गया.वही इन दिनो रूबिका झलक दिखलाजा सीज़न 10 मे अपना जलवा बिखेरती ही नज़र आ रही है.

बताते चले कि आज रूबीना को जितने लोग प्यार करते है तो वहीं कुछ लोग इन्की आलोचना भी.लेकिन रूबिना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है.और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार विर्मश करती है.हलाकि रूबिना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

होनो पड़ता था बेज्ज़त

करियर के शुरूआती दौर मे रूबिना को काफी कुछ सहना पड़ता था.दरअसल डायरेक्टर रूबीना बहुत बेज्ज़त किया करते थे.एक बार डायरेक्टर ने उन्हे यहं तक कह दिया था कि कहां से आया है ये डब्बा,इसे बाहर फेक दो.रूबीना को बार बार ये सलाह दि जाती थी कि तुम निगेटीव रेल प्ले करो.क्योकिं लीड रोल तुम पर बिलकुल भी सुट नही करता है.लेकिन रूबिना ने बिलकुल भी हार नही मानी और अपने करियर पर ध्यान देते हुए आज उन्का नाम टीवी कि सबसे सफल अभिनेत्री मे गिना जाता है.

यह भी पढे़ तुषार कालिया बने खतरों के खिलाड़ी के चैंपियन,कभी डांस करने से लगता था डर,कुछ ऐसी कहानी हैं तुषार की

 गाली और धोखाधड़ी का भी हो चुकी हैं शिकार

गौरतलब है कि अभिनेत्री ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि जब वह अपने करियर का पहला शॉट दे रही थी तो उन्हे इसके लिए 17 टेक देने पड़े थे.जिसके लिए न डायरेक्टर ने गाली तक दे दिया था.इसके आलावा रूबिना  साल 2011 मे एक प्रोड्यूसर द्रारा 16 लाख की धोखाधड़ी का भी शिकार बन चुंकि है.इसके लिए उन्हे अपना घर और गाड़ी सबकुछ बेचना पड़ गया था.हलाकि एकट्रेस ने इसके बाद भी हार नही मानी और आज एक आलिशान जिन्दगी गुज़ारती है.

यह भी पढे़ नहीं मिल रहा Rubina Dilaik को इंडस्ट्री में कोई काम, मजबूरी में जाना पड़ गया Khatron Ke Khiladi

The post कभी डायरेक्टर ने दि गाली,तो कभी कहा डब्बा ऐसा था रूबिना दिलैक का शुरूआती करियर, appeared first on Movie Review Preview.



Comments