लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं ये बॉलीवुड सितारे,कपिल शर्मा की गाड़ी के दाम सुन उड़ जायेंगे होश

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में 3 करोड़ की फरारी गाड़ी खरीदी है. लेकिन आज के इस लेख में हम बात कर रहे हैं राम कपूर के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जिनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ी मौजूद है.

कपिल शर्मा
इस लिस्ट में कपिल शर्मा का भी नाम शामिल है कपिल शर्मा ने अपनी पहचान एक बेहतरीन कॉमेडी ग्रुप में बनाई है उनके पास 1.60 करोड़ की मर्सिडीज बेंज मौजूद है.

रोनित रॉय
बॉलीवुड अभिनेता रोनित राय भी गाड़ियों के काफी शौकीन है उनके पास ऑडी R8 मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 2.30 करोड़ पर बताई जाती है.

भारती सिंह
भारतीय सिंह को भी एक कॉमेडियन के रूप में इंडस्ट्री में देखा जाता है भारती भी गाड़ियों की काफी शौकीन है. भारतीय सिंह की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू एक्स 7 शामिल है. और इस गाड़ी की कीमत करीब 95 लाख से लेकर 1.60 करोड़ है.

धीरज धूपर
सीरियल कुंडली भाग से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर धीरज धुपर भी गाड़ियों के बहुत बड़े शौकीन है उनकी लिस्ट में जी एल एस मर्सिडीज एसयूवी कार है इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज जी वैगन भी है. और इस गाड़ी की कीमत 2.55 करोड़ों रुपए है.

अली गोनी
अली गोनी भी गाड़ी को काफी शौकीन है उनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

यह भी पढे़ इसलिए सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहते हैं पिता सलीम खान,बताई है बड़ी वजह

राकेश बापट
टीवी एक्टर राकेश बापट ने हाल ही में अभी Q7 गाड़ी खरीदी है जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है.

यह भी पढे़ https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/

The post single women looking appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments