बॉलीवुड के इन सितारों ने लिया है इन बच्चे को गोद,किसी ने अनाथल्या से तो किसी ने कूड़ेदान से उठाएं है गोद

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी दरियादिली के लिए भी लोगों के बीच खास पहचान रखते हैं बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं उन बॉलीवुड स्टारों की जिन्होंने कम उम्र में ही बच्चों को गोद लिया और मां-बाप का प्यार दिया.

रवीना टंडन
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री में शुमार रवीना टंडन ने मात्र 24 साल की उम्र में ही 2 बच्चों को गोद ले लिया था हालांकि इस बात का खुलासा उन्होंने काफी साल बाद किया था. गोद ली हुई इन बेटियों का नाम छाया और पूजा है.

मिथुन चक्रवर्ती
इस लिस्ट में मिथुन दा का भी नाम शामिल है रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी छोटी बेटी को कूड़ेदान से पाया था.

सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल की चुकी सुष्मिता सेन ने केवल 24 साल की उम्र में ही बच्चों को गोद लिया हालांकि अभिनेत्री को सामाजिक कार्य करते हुए कई बार देखा गया है.

सनी लियोन
बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्चे को गोद लिया था. 21 महीने के बच्चे को गोद लेकर उन्होंने उसका नाम निशा कौर वेबर रखा था.

यह भी पढे़ Salman Khan ने कभी ईद कभी दिवाली से जीजा Ayush Sharma को निकाल फेंका बाहर, इस ऐक्टर का भी हुआ पत्ता साफ

सलमान खान
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान की हकीकत से हर कोई वाकिफ है दरअसल सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें अनाथालय के बाहर रोता हुआ देख गोद ले लिया था. आज सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान को काफी चाहते हैं.

यह भी पढे़ वरुण और अजय ने दी एक दूसरे को दी बधाई,अजय ने वरुण को बताया….

The post बॉलीवुड के इन सितारों ने लिया है इन बच्चे को गोद,किसी ने अनाथल्या से तो किसी ने कूड़ेदान से उठाएं है गोद appeared first on Movie Review Preview.



Comments