ऋचा चड्डा के समर्थन में उतरी रवीना टंडन, कह गई बड़ी बातें,

बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्डा अपने एक बयान को लेकर लगातार सुर्खियां बिखेरते हुए नजर आ रही हैं दरअसल उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारी के गलवान मामले पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर मीडिया के बाजार काफी गर्म नजर आ रहे हैं. इस बयान को लेकर तमाम फिल्मी सितारे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं इसी बीच रिचा चड्ढा के इस बयान को लेकर एक बॉलीवुड पत्रकार ने उन पर विशेष टिप्पणी की थी जिसको लेकर रवीना टंडन ने बॉलीवुड पत्रकार का बेबाक अंदाज में जवाब दिया है.

पत्रकार ने की टिप्पणी
ऋचा के बयान के बाद बॉलीवुड पत्रकार अभिजीत मजमूदार ने ट्वीट करते हुए लिखा था की बॉलीवुड को पिछले 4 दशकों से आईएसआईएस एजेंसी से पैसे आए हैं. कभी बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड की तरफ से पैसे आते हैं तो कभी छुपा कर अपनी संपत्ति के माध्यम से. ऐसे खून के गद्दारों का अस्तित्व कुछ भी नहीं बताता.

रवीना टंडन ने दिया जवाब

दरअसल अभिजीत मजमूदार के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने उन्हें अपने बेबाक अंदाज में जवाब दिया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभिजीत मजमुदार कृपया सभी को एक कड़ी में मत जोड़िए. यह फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत पैदा करता है. फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से लोग देशभक्त रहे हैं जो कुछ लोगों के कारण नीचे फेंक दिए जाते हैं.

यह भी पढे़ https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/

क्यों हो रहा है विवाद
दरअसल कुछ दिन पहले भारतीय सेना के अधिकारी उपेंद्र त्रिवेदी ने गलवान घाटी को लेकर एक बयान जारी किया था. जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर दोबारा नियंत्रण के लिए बात कही गई थी. जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए इस बयान पर हाय गलवन लिखा था.इस ट्वीट के बाद रिचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है इसके बाद उन्होंने सइस ट्वीट को डिलीट कर दिया और बाद में माफी भी मांगी है.

यह भी पढे़ free hookups sites

The post ऋचा चड्डा के समर्थन में उतरी रवीना टंडन, कह गई बड़ी बातें, appeared first on Movie Review Preview.



Comments