रामचरण ने साझा की तस्वीर,तो कटरीना ने दिया ऐसा रिएक्शन

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले रामचरण आए दिन इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरते हुए नजर आते रहते हैं गौरतलब है कि रामचरण ने इस साल आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर एक बार फिर से अपने अभिनय का प्रमाण दे दिया है फिलहाल एक्टर अपनी आने वाली फिल्म Rc 15 के लिए काफी व्यस्त चल रहे हैं इसी दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर को साझा किया है जिस पर कटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है.

इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

दरअसल रामचरण ने संडे अर्ली मॉर्निंग अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर साझा किया है जिसमें एक्टर को ब्लैक टीशर्ट और बैगी जींस के साथ-साथ लेदर जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा रामचरण ने सनग्लास को भी कैरी किया हुआ है जो उनकी सुंदरता में और भी है इजाफा कर रहा है. और इस फोटो पर मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है दरअसल रामचंद्र द्वारा शेयर की गई तस्वीर को कैटरीना कैफ ने लाइक किया है और अपना रिएक्शन दिया है जिससे यह बज बना हुआ है कि अभिनेत्री रामचरण के साथ आने वाली फिल्मों में नजर आ सकती हैं.

यह भी पढे़ साउथ सुपरटार प्रभास जीतें हैं आलीशान जिंदगी,कार का कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश

कियारा आडवाणी आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

जानकारी के लिए बता दें कि रामचरण की आने वाली फिल्म Rc 15 का टाइटल अभी रिलीज नहीं किया गया है फिल्म को आरसी 15 नाम से इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि यह रामचरण की करियर की 15वीं मूवी है इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से रामचरण के साथ एक तस्वीर को साझा किया था. इस तस्वीर को उन्होंने न्यूजीलैंड से एक गाने के शूट के दौरान साझा किया था.

यह भी पढे़ अल्लू अर्जुन का नया लुक हुआ वायरल, फैंस देखकर बोले- यह तो वडा पाव लग रहा है

The post रामचरण ने साझा की तस्वीर,तो कटरीना ने दिया ऐसा रिएक्शन appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments