न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कियारा और सिध्दार्थ वेकेशन पर हुए रवाना,देखिए दोनो का ग्लैमर अंदाज़

बॉलिवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा आए दिन इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरते हुए नज़र आते रहते है.दोनो अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी इंटरनेट पर चर्चा का केन्द्र बने रहते है.इन दिनो कियारा और सिध्दार्थ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर रवाना हो चुके है. इस दौरान कपल काफी खूबसूरत लग रहे थे.दोनो का लुक इंटरनेट पर मीडिया के बज़ार गर्म करता हुआ नज़र आ रहा है.

बता दें कि कपल एक साथ नही बल्कि अलग अलग स्पॉट किए गए है.दोने ने एयरपोर्ट पर अलग अलग गेट से एंट्री लेते हुए नज़र आएं है.

इस दौरान एक्टर ने रेड स्वेटशर्ट और बलैक कलक का टराउज़र पहने हुए दिखाई दिए है.एक्टर का लुक काफी शानदार लग रहा है.इसके अलावा सिड ने ब्लैक गॉगल के साथ स्पोर्ट शू कैरी करते हुए नज़र आए.

वहीं कियारा भी इस दौरान काफी खूबसूरत अवतार मे नजर आईं.एक्ट्रेस ने इस दौरान टॉप और लूज़ जींस कैरी करते हुए नज़र आईं.उन्होने अपने लुक को स्पोर्ट शू के साथ कंपलिट किया.

इसके अलवा अभिनेत्री व्हाईट कलर कि टोपी और एक हैंड पर्स कैरी करते हुए नज़र आई इस दौरान कियारा बला कि खूबसूरत लग रही थी.

बता दें कि सिध्दार्थ और कियारा ने पिछली दफा भी अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव रवाना हुए थे.इस दौरान कपल कि कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

गौरतलब है कि कपल का लव अफेयर फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुआ था. हलाकि अपने रिलेशनशिप को कपल ने कभी आधिकारिक नही किया.लेकिन दोनो एक साथ टाइम स्पेंड करने का कोई भी मैका नहीं छोड़ते हैं.

अकसर दोनो को एक साथ मुंबई मे भी स्पॉट किया जाता रहा है.दोनो की जोड़ी को फैंस काफी पंसद करते है और फिल्म शेरशाह मे भी दोनो की जोड़ी को काफी पंसद किया गया था.

मीडिया कि रिपोर्टस के अनुसार कियारा और सिध्दार्थ साल 2023 मे शादी के बंधन मे बधने वाले है.

यह भी पढ़े इन 5 अभिनेत्रियों ने वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदों को किया पार, रिलीज होते ही मचाया बवाल

फिलहाल दोनो का एयरपोर्ट लुक काफी चर्चा मे है.

यह भी पढ़े बरसो से बड़े पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्रियां साल 2023 मे करेगीं अपना ओटीटी डेब्यू,देखे लिस्ट

The post न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कियारा और सिध्दार्थ वेकेशन पर हुए रवाना,देखिए दोनो का ग्लैमर अंदाज़ appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments