सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है.बता दें कि रोका सेरेमनी के बाद कपल का उदयपूर एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत किया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया सुर्खियां बिखेरते हुए नज़र आ रही है.
बता दे कि मुकेश अंबानी की होने वाली बहु राधिका और अनंत का फूलो से स्वागत किया गया
रोका सेरेमनी के बाद फैंस ने दोनो को गुलाब के फूल से उनका दमदार स्वागत करते हुए नज़र आए.
इस दौरान अंनत और राधिका कापी खूबसूरत लग रहे थे.दोनो ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आएं.
अंनत अंबानी ने कुर्ता के साथ साथ सदरी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.और इस दौरान अंनत का लुक काफी शानदार लग रहा था.
वहीं राधिका ने बेबी पिंक शरारा कैरी किया हुआ था.इस लुक मे राधिका दिलकश अदाओं के साथ बला की खूबसूरत लग रही थीं.
अनंत और राधिका इस दौरान काफी खुश नज़र आ रहे थे दोनो कि जोड़ी को फैंस काफी पंसद करते हुए नज़र आ रहे हैं
बता दें कि राधिका और अंनत बचपन के दोस्त है और अब दोनो ने सगाई भी कर ली है.दोनो के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग भी है.
रोका सेरेमनी के बाद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ पूरा अंबानी परिवार उदयपूर के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ और इस दौरान अंबानी परिवार काफी खुश नज़र आ रहे थे.
गौरतलब है कि राधिका मर्चेंट अपने पिता का बिजनेस संभालती है और इसके अलावा वह एक शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
फिलहाल दोनो कि सगाई इंटरनेट पर चर्चा का केन्द्र बनी हुई है.
उदयपूर एयरपोर्ट पर अंबानी फैमली का भव्य स्वागत होते हुए दिखाई दिया.
एयरपोर्ट पर अंबानी फैमली के उपर फूलो की बारिश होते हुए दिखाई दी.
यह भी पढ़े कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं है ये खूबसूरत टीवी हसीनाएं,लंबी है लिस्ट
दोनो जल्द ही शादी के बंधन मे बंधते हुए नज़र आंएगे,फिलहाल शादी की डेट अभी मीडिया के सामने नही आई है.
यह भी पढ़े हिना खान से अंकिता लोखंडे तक, TV पर डेब्यू करके चमक गए इन सितारों के सितारे, बन गए स्टार
The post मुकेश अंबानी की होने वाली बहु का उदयपूर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत,देखे खूबसूरत तस्वीरें appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment