करोड़ो की संपति के मालिक हो चुकें है जीतू भैया,एक वेबसीरीज़ मे काम करने के लिए लेते हैं होश उड़ाने वाली फीस
ओटीटी कि दुनिया मे अपनी धाक जमा चुके एक्टर जितेंन्द्र कुमार आज एक बड़ा नाम बन चुकें है.वैसे ते एक्टर ने अपने करियर मे कई वेब सीरीज़ मे काम किया लेकिन उन्हे असली पहचान वेबसीरीज़ कोटा फैक्टरी मे जितू भैया का किरदार प्ले कर मिली. इस वेब सीरीज़ मे उन्होने एक प्रोफेसर कि भूमिकी निभाई थी.बता दें कि जीतू भैया ने ओटीटी की दुनिया मे आने से पहले फिल्मी पर्दे पर भी अपना हाथ आज़मा चुकें हैं लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी की दुनिया मे कदम रखने के बाद ही मिली.आज उनका शुमार ओटीटी कि दुनिया के टॉप एक्टर मे शामिल होता है.
अपने करियर मे जीतू भैया ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज़ मे काम किया है.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जीतू भैया ने पंचायत 2 सरीज़ के लिए प्रति एपिसोड पचास हज़ार रूपए कि फीस चार्ज करते हुए नज़र आएं थे.एक्टींग कि दुनिया के अलावा जीतू भैया विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हुए नज़र आते है,एक रिपोर्टस के मुताबिक जीतू भैया कुल सात करोड़ कि नेटवर्थ के मालिक हैं.
लग्जरी गाड़ा का रखते है शौक
एक्टर गाडियों का भी शौक रखते हुए नज़र आते है,उनकी फेहरिसत मे एक से बढ़ कर एक गाड़ियों शामिल हैं.उनके पास मर्सीडीज बेंज जीएलएस गाड़ियां मौजुद है जिसका कीमत 88.18 लाख है.इसके अलावा 82.10 लाख वाली मर्सीडिज जीएलएस 350 डी शामिल है.वही जीतू भैया टॉयटा कि फॉच्यूर्नर के भी मालीक है और इस गाड़ी की कीमत 48 लाख रूपये के करीब है.
यह भी पढ़े सांवला रंग होने के बावजूद भी टीवी पर धमाल मचा चुकीं हैं ये टीवी हसीनाएं,लंबी है लिस्ट
आलीशान घर के मालिक
इसके अलावा जीतू भैया एक आलीशान घर मे ज़िन्दगी गुजारते हुए नजर आते है.एक्टर का मुंबई मे एक आलीशान घर मौजुद है जिसकी कीमत करोड़ो मे बताई जाती है एक बार जीतू अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने घर का दीदार करा चुके है.बता दें कि एक्टर के घर मे सुख सुविधा की सारी चीज़े मौजुद है.
यह भी पढ़े कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं है ये खूबसूरत टीवी हसीनाएं,लंबी है लिस्ट
The post करोड़ो की संपति के मालिक हो चुकें है जीतू भैया,एक वेबसीरीज़ मे काम करने के लिए लेते हैं होश उड़ाने वाली फीस appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.
Comments
Post a Comment