OMG!! बॉलीवुड के इन दो टॉप सितारों के आये ये कैसे दिन,पहचानना हुआ मुश्किल....

बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टर्स के दिन फिरते टाइम नहीं लगता है अब इन दो सितारों को पहचानना ही मुश्किल हो गया है। 


हाल ही में फिल्म सुई धागा के सेट से अनुष्का और वरुणध धवन की तस्वीरें लीक हुई हैं इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।


बताया जा रहा है मुंबई चल रही शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा सड़कों पर सुई-धागा लुक में घूमती रहीं लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाया।


सुई धागा में वरुण धवन मौजी नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो दर्जी है वहीं अनुष्का बनी हैं ममता.. जो कढ़ाई का काम करती है। फिल्म का निर्देशन 'दम लगा के हईशा' फेम डाइरेक्टर शरत कटारिया कर रहे हैं। 


बीते दिनों मध्य प्रदेश के चंदेरी में शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करने के दौरान वरूण ने अनुष्का को बिठाकर लगभग 10 घंटों तक साइकिल चलाई।


यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुई धागा 28 सिंतबर को रिलीज होगी कोई शक नहीं कि इस सिंपल साड़ी लुक में अनुष्का शानदार लग रही हैं और कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार कितना मजबूत होगा।


इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है यह आत्म- निर्भरता और देश की भावना को दिखाती है। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NcoCmR

Comments