टीवी इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं है और इस लिस्ट मे टीवी की कई दिग्गजो का नाम शामिल है जिसे देखने के बाद आपको यकिन करना मुशकिल होगा.
जैस्मिन भसीन
टीवी सारीयल और बीग बॉस फेम जैस्मिन भासीन आज एक जाना माना नाम बन चुकीं है. लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने करियर के शुरूआती दौर मे काम ना मिलने कि वजह से डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं.
काम्या पंजाबी
कई सारे टीवी सीरीयल मे नज़र आ चुकी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक बार अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका एक्टर कऱण पटेल से ब्रेकअप हो गया था और इस बात ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया था.
दिव्यांका त्रिपाटी
टीवी की जानी मानी हसीना दिव्यांका त्रिपाठी भी कभी डिपरेशन का शिकार हो चुकीं है.दरअसल एक्ट्रेस ने बताया था की वह 8 साल तक एक्टर शरद मलहोत्रा के साथ रिलेशनशिप मे रही थीं और अचानाक ये रिश्ता खत्म हो गया जिसकी वजह से एक्ट्रेस टूट चुकिं थी.
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता मे काम कर घर घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अकिंता लोखंडे ने एक बार खुलासा किया था कि उनका दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप हो गया था और मै उस समय डिप्रेशन का शिकार हो गई थी.हलाकि इस दौरान अंकिता के परिवार वालों और उनके पति विक्की जैन ने उनकी काफी मद्द की थी.
रूबिना दिलैक
टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री में शुमार रूबिना दिलैक का भी नाम इस लिस्ट मे शामिल है.दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू मे खुलासा किया था कि उनका ब्रेकअप हो गया था और इस दौरान वह डिप्रेशन मे चली गई थी एस दौरान एक्ट्रेस ने अपने घरवालो के साथ भी दुरी बना ली थी.मालूम हो कि अभिनेत्री ने सीरीयल छोटी बहू मे काम कर अपनी पहचान बनाई है.
यह भी पढ़े https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/
The post single women looking appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.
Comments
Post a Comment