करोड़ो कि नेटवर्थ कि मालिक हैं गुड्डु भैया की जीवन साथी ऋचा चढ्ढा,फिल्मो के अलावा यहां से करती हैं मोटी कमाई

बॉलिवुड कि मशहुर आदाकारा ऋचा चढ्ढा आज किसी परिचय कि मोहताज नही है.हाल ही मे उन्होने ब़लिवुड के दमदार एक्टर और मिर्ज़ापूर के गुड्डू भैय़ा यानी अली फज़ल को अपना जीवनसाथी बनाया है.इसके अलावा ऋचा चढ्ढा अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जानी जाती है.ऋचा एक आलिशान जिन्दगी गुज़ारते हुए नज़र आती रहती है.इसी बीच बता दें कि ऋचा चढ्ढा करोड़ो कि नेटवर्थ कि मालिक है और उनका शुमार बॉलिवुड कि अमीर कलाकारो मे होता है.

बता दें कि गुड्डु भैया कि जीवनसाथी यानी ऋचा चढ्ढा अपनी कमाई का ज्यादतर हिस्सा फिल्मो के माध्यम से कमाती हुई नज़र आती रहती है.इसके अलावा अभिनेत्री विज्ञापन से भी मोटी कमाई करती हैं.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋचा चढ्ढा करीब 32 करोड़ रूपए की मालकिन है.

बेहतरीन कारों कि हैं मालिक

ऋचा चढ्ढा कई लग्ज़री कारो की मालिक हैं.उन्की फेहरीस्त मे एक से बढ़कर एक लगज़री गाड़िया मौजुद है.एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई जैसी आलिशान गाड़ी है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रूपए बताई जाती है.इसके अलावा उन्के पास 80 लाख की कीमत वाली ऑडी ए4 भी मौजुद है.

फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

बता दें कि दोनो के प्यार का परवान साल 2012 मे आई फिल्म फुकरे के सेट पर से शुरू हुआ था.पहले दोने के बीच गहरी दोस्ती हुई और इनकी दोस्ता प्यार मे बदल गई.लंबे समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनो ने साल 2022 मे शादी रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए.

यह भी पढ़े कभी इंडस्ट्री मे चार सालो तक खाने पड़े धक्के,कुछ ऐसा है हेमा मालिनी का फिल्मी सफर

बहतरीन है फिल्मी सफर

ऋचा चढ्ढा का फिल्मी सफर काफी शानदार है.उन्होने अपने फिल्मी करियर मे गैंग्स ऑफ वासेपुर,फुकरे,मसान,पंगा और शकिला जैसी बेहतरीन फिल्मो मे काम किया है.इसके अलवा एक्ट्रेस के पास लाखो की संख्या मे फैन मौजुद है और ऋचा कि एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है.फिलहाल ऋचा अपने आने वाले प्रोजेक्टस के लिए बीजी चल रही है.

यह भी पढ़े मौनी रॉय के अलावा इन हसीनाओं को भी बिकनी पहनने पर होना पड़ता है ट्रोल,लंबी है लिस्ट

The post करोड़ो कि नेटवर्थ कि मालिक हैं गुड्डु भैया की जीवन साथी ऋचा चढ्ढा,फिल्मो के अलावा यहां से करती हैं मोटी कमाई appeared first on Movie Review Preview.



Comments