बिग बॉस 12: खान सिस्टर्स के मजाक से तिलमिलाए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर,सबा खान को दी ये सजा !!

बिग बॉस 12 जब से शुरू हुआ है तब से घर में झगड़े होते रहते है कभी टास्क को लेकर तो कभी "काल कोठरी" को लेकर। 


अब बिग बॉस के घर में दीपक और सबा-सोमी के बीच भी होगी भयंकर लड़ाई हो गयी है जिससे बात काफी फेल जाती है।


दरसल होता ये है की  दीपक दिन के वक्त घर में सो रहे थे तभी खान बहनों में से सबा खान ने दीपक को कुकड़ू-कू करके जगा दिया।


हड़बड़ाहट में दीपक ने सबा के गले में पड़ा स्कार्फ खींच दिया जिससे सबा से ज्यादा सोमी भड़क जाती है।


दीपक ने अनजाने में सोमी का स्कार्फ खींचा जिससे सोमी ने उनपर बल प्रयोग का आरोप लगाया दीपक ने तबियत खराब होने वाले दिन गलती से सबा को खींच लिया था और इस बात पर सबा और सोमी नाराज़ हो गए इस बात के लिए दीपक ने माफी मांगी लेकिन सबा और सोमी ने इसे लिया नही।


दीपक अपने आप को सही साबित करने के लिए लड़ने लगते है उर्वशी ने दीपक को बात करने से मना किया लेकिन वो माने नहीं और उन्होंने उर्वशी को भी डांट देते है।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QiQfeR

Comments