हैलोवीन 2018: हॉलीवुड की सुपरहिट "हैलोवीन" मूवी के ये 10 पार्ट जो शायद ही देंखे होंगे आपने,देखने के बाद दिलो-दिमाग पर छा जाएँगी आपके !!
अमेरिका, इंग्लैंड व यूरोपीय देशों में हैलोवीन त्यौहार मनाया जाता है ये मरे हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है।
इन दिनों ये कई ईसाई देशों में सेलिब्रेट किया जा रहा है हैलोवीन के मोके पर लोग भूतो जैसे कपडे पहनते है और उन्ही की तरह तैयार होते है और उस दिन पार्टी भी करते है इस त्यौहार की शुरुआत सबसे पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी।
हॉलीवुड डरावनी मूवीज बनने में एक्सपर्ट है डरावनी मूवीज बनाने में हॉलीवुड का कोई मुकाबला नहीं है हॉलीवुड हैलोवीन पर की कई फिल्मे बना चूका है।
आज से 40 साल पहले 'हैलोवीन' नाम की फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था ये फिल्म इतनी पॉपुलर हो गयी थी की फिल्म के साल 2018 तक 10 भाग आ चुके है।
सन् 1978 में रिलीज़ हुई 'हैलोवीन' को अब 40 साल हो चुके है इस फिल्म को बड़े ही अजीबो-गरीब तरीके से दिखाई गयी थी।
इसके बाद इस फिल्म के 10 भाग बन चुके है इसका दूसरा भाग 'हैलोवीन 2' (1981), हैलोवीन: सीजन ऑफ द विच (1982), हैलोवीन 4: द रिर्टन ऑफ द माइकल मेयर्स (1988), हैलोवीन 5: द रिवेंज ऑफ माइकल मेयर्स (1989), हैलोवीन: द कर्स ऑफ माइकल मेयर्स (1995), हैलोवीन एच20: 20 इयर्स लेटर (1998), हैलोवीन: रिसरेक्शन (2002), हैलोवीन (2007) और 10वां पार्ट हैलोवीन (2018) में रिलीज़ हुई थी।
ये फिल्मे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की पहली पसंद है अगर आपने अब तक इस फिल्म के पार्ट नहीं देखे है तो इस 'हैलोवीन' त्यौहार में देख लीजिये।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CSZfnp
Comments
Post a Comment