पुलिस वाले कर रहे थे परेड बीच में आया बंदर और कर दिया पुलि वाले के साथ ये काम ,फिर देखे आईपीएस ऑफिसर ने केसा रिएक्शन दिया

ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंचा और ड्रिल कर रहे पुलिसवाले जोर से लात मारी। 

Image result for लंगूर ने परेड कर रहे पुलिसवाले को मारी जोरदार लात

उसने इतनी जोर से लात मारी की पुलिसवाले ने भी संतुलन खो दिया और गिरते -गिरते बचा ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किये जा रहा है इस वीडियो को आईपीएस पंकज नेन ने शेयर किये है। 

Image result for police parade

उन्होंने  ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा  ''ठीक इसी तरह आपका ड्रिल इंस्ट्रक्टर करना चाहता, जब आप अच्छे से ड्रिल न करें.'' साथ ही उन्होंने हंसने इमोजी पोस्ट की इस वीडियो को 31 जनवरी को शेयर  किया  गया अब तक इस वीडियो के 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके है। 

Image result for bndr

 साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100  से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आया। 

Image result for police parade

कुछ लोगो ने बताया कि पुलिसवाला लाइन के बाहर था, वानर ने लात मारकर उसको लाइन के अंदर किया. कमेंट में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2u0HmBk

Comments