पुलिस वाले कर रहे थे परेड बीच में आया बंदर और कर दिया पुलि वाले के साथ ये काम ,फिर देखे आईपीएस ऑफिसर ने केसा रिएक्शन दिया
ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंचा और ड्रिल कर रहे पुलिसवाले जोर से लात मारी।
उसने इतनी जोर से लात मारी की पुलिसवाले ने भी संतुलन खो दिया और गिरते -गिरते बचा ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किये जा रहा है इस वीडियो को आईपीएस पंकज नेन ने शेयर किये है।
उन्होंने ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा ''ठीक इसी तरह आपका ड्रिल इंस्ट्रक्टर करना चाहता, जब आप अच्छे से ड्रिल न करें.'' साथ ही उन्होंने हंसने इमोजी पोस्ट की इस वीडियो को 31 जनवरी को शेयर किया गया अब तक इस वीडियो के 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके है।
साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आया।
कुछ लोगो ने बताया कि पुलिसवाला लाइन के बाहर था, वानर ने लात मारकर उसको लाइन के अंदर किया. कमेंट में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं।
This is how exactly your Ustad ( drill instructor ) wants to act, when you don't do good drill 🤣🤣 pic.twitter.com/BMAhajA4bp— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) January 30, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2u0HmBk
Comments
Post a Comment