सलमान खान 51 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं सलमान खान की जिंदगी में कई लड़कियों ने शिरकत की लेकिन किसी के साथ उनका घर नहीं बसा।
आज हम आपको सलमान खान के पहले प्यार के बारे में बताते हैं सलमान खान जब 19 साल के थे तभी से उन्होंनेडेटिंग शुरू कर दी थी आपको बता दे की गुजरे जमाने के हीरो अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड थी।
शाहीन से मिलने के लिए सलमान घंटो उनके कॉलेज के बाहर इंतजार करते थे पेशे से मॉडल रही शाहीन जाफरी अशोक कुमार की नातिन है कुमाअशोक कुमार की बेटी भारती ने फिल्म एक्टर सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से दूसरी शादी की हामिद - भारती की दो बेटियां हैं जेनिव और शाहीन जाफरी।
दोनों की लव स्टोरी उस समय की है जब दोनों ही फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे एक बुक के अनुसार सलमान ने शाहीन को बतौर गर्लफ्रेंड अपनी फैमिली से भी मिलवाया था दोनों की फैमिली इस रिश्ते के लिए तैयार भी थी दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि उस वक्त की मशहूर मॉडल और 1980 में मिस इंडिया रह चुकी संगीता बिजलानी दोनों के बीच आ गई थी।
उन दिनों संगीता अपने बॉयफ्रेंड बीजू अली से ब्रेकअप के बाद अकेली थी और अक्सर होटल 'सी रॉक' के उसी हेल्थ कल्ब में नज़र आती थी जहां सलमान शाहीन के साथ जाते थे उम्र में बड़ी संगीता कि मैच्योरिटी की वजह से सलमान उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गए।
हालांकि सलमान ने बाद में कहा था कि साहिल से उनके ब्रेकअप के बाद ही संगीता उनकी जिंदगी में आई थी संगीता के आने के बाद शाहीन सलमान की जिंदगी से दूर चली गई।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment