CBI के इस सवाल पर घबराई रिया चक्रवर्ती, ऊंची आवाज में सीबीआई के अधिकारियों को कही ये बात !!

सीबीआई अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया से रोजाना पूछताछ कर रही है शनिवार को उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की गयी। 

Photo by Rhea Chakraborty on May 24, 2020. Image may contain: 1 person, closeup.

लेकिन खुद को बेगुनाह बताने वाली रिया सीबीआई के एक सवाल ने रिया की हालत ख़राब कर दी है।

Photo shared by Rhea Chakraborty on May 23, 2020 tagging @simplysimone.official. Image may contain: 1 person, standing.

शनिवार को जब दूसरे राउंड में रिया से ये सवाल पूछा गया तो पहले रिया घबराई और फिर सीबीआई पर चिल्ला उठी और अपना आप खो दिया। 

Photo by Rhea Chakraborty on May 13, 2020. Image may contain: 1 person.

पहले दिन सीबीआई ने रिया को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया था और दूसरे दिन सीबीआई ने जब रिया से ये सवाल किया तो रिया चिल्ला उठी। 

Photo by Rhea Chakraborty on July 13, 2020. Image may contain: 2 people, people sitting and indoor.

सीबीआई ने रिया से सवाल किया की 'तुम सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी. एक पत्नी की तरह तुम सुशांत सिंह के साथ रह रही थी. ऐसे में तुम सुशांत की मानसिक हालात को अच्छी तरह समझती होगी. फिर भी तुमने अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई. हम तुमको सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार क्यों न करें? अगर तुम बेगुनाह हो, तो क्या किसी भी वैज्ञानिक जांच करवाने के लिए तैयार हो?' 

Photo by Rhea Chakraborty on July 13, 2020. Image may contain: 1 person.

इस सवाल पर रिया ने ऊँची आवाज़ में सीबीआई के अधिकारियो से कहा की -में बेगुनाह हूँ और मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments