कोरोना वायरस में डीडी नेशनल के शोज ने trp के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन अब रामायण और महाभारत नेशनल पर बंद हो चुके है लेकिन अभी भी नेशनल का एक शो trp की लिस्ट में बरकरार है।
पहले नंबर पर ज़ी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' है जिसके जबरदस्त ट्विस्ट सबको पसंद आ रहे है।
डीडी नेशनल का कार्यक्रम श्री कृष्णा TRP के दूसरे नंबर पर है रामायण के बाद इस शो की शुरुआत हुई थी।
तीसरे नंबर पर दंगल चैनल पर आ रही 'रामायण 'है।
चौथे नंबर पर स्टार प्लस का नया शो 'अनुपमा' है।
और पांचवे नंबर पर ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'कुमकुम भाग्य' है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment