एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर किया बड़ा अब तक का बड़ा खुलासा ,सुशांत से इन बातो को छुपाती थी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की छानबीन कर रही  एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थी जिसने हाई सोसाइटी के कई जाने-माने लोग और ड्रग्स सप्लायर शामिल रहे हैं।

Sushant Singh Rajput death case: NCB investigation reaches close to Riya Chakraborty know what drug peddlers revealed - सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: NCB की जांच रिया चक्रवर्ती के करीब पहुंची, जानें

 एनसीबी  ने कहा की ड्रग्स सेवन के मामले में रिया चक्रवर्ती दिवंगत सुशांत सिंह को बढ़ावा देने की आरोपी है एजेंसी ने बताया कि सभी सबूतों को देखते हुए यह सामने आता है कि रिया चक्रवर्ती इस बात से अवगत थी कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते हैं और इस दौरान उन्होंने  ना केवल ऐसा करने का बढ़ावा दिया बल्कि उनसे पूरी बात भी छुपाई।

रिया चक्रवर्ती ने करवाया सुपर हाॅट फोटोशूट, तस्वीरें देख सुशांत राजपूत के भी उड़ जाएंगे होश rhea chakraborty bold photoshoot pictures raised internet temperature bollywood Tadka

सुशांत  की मौत में रिया की भूमिका के बारे में अब तक का सबसे सनसनीखेज खुलासा है एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उनके खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वह दर्ज ट्रेफिकिंग में शामिल रही है एनसीबी ने स्पष्ट कर दिया कि आपराधिक साजिश के तहत रिया ने  ड्रग्स के लेनदेन के लिए अन्य अभियुक्तों  का समर्थन किया और उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया और पैसे में भी उनकी मदद की।

रिया चक्रवर्ती Photos & Images # 1968 - Filmibeat Hindi

एनसीबी  के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा मुंबई हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में रिया ने बयान दिया है कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को उन  ड्रग्स के पैसे चुकाए हैं जिन्हें बाद में सुशांत का सेवन के लिए दिए गए एनसीबी  ने साफ कहा है कि जिन ड्रग्स के लिए पैसे चुकाए गए थे वे निजी उपयोग के लिए नहीं थे बल्कि ऐसा किसी और को इनकी आपूर्ति कराए जाने के लिए किया गया था और यह एनडीपीएस 1985 की धारा 27 ए के तहत आता है।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती NCB द्वारा बायकुला जेल में की गई शिफ्ट | BNN BHARAT NEWS


एनसीबी ने कहा कि जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है और अगर इस वक्त रिया को जमानत मिल जाती है तो इससे उनकी छानबीन में समस्या आ सकती है एनसीबी  ने कहा कि रिया  मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रही है और यह साबित करने के लिए कई सबूत है वह ड्रग पहुंचाने का काम में ना सिर्फ मदद करती थी बल्कि क्रेडिट कार्ड ,नगद और ऐसे ही कई माध्यम से उनका भुगतान भी करती थी एनसीबी  ने आगे कहा कि रिया ने अपने   घर पर ड्रग्स को रखने और सुशांत को सेवन करने की अनुमति दी एनसीबी  ने कहा कि यह मामला एनडीपीएस के तहत आता है और इसलिए अब इस पर इनका भी अधिकार है।

Rhea Chakraborty Hired Most Expensive Lawyer Maneshinde: रिया चक्रवर्ती ने हायर किया देश का सबसे महंगा वकील, लड़ चुके हैं सलमान खान और संजय दत्त का केस

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




Comments