आज आदित्य नारायण कर रहे है इस लड़की से शादी ,यहां जाने कौन है वो लड़की जिसने दिल चुरा लिया इस सिंगर का

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे और होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 


 वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता  अग्रवाल के साथ शादी कर रहे हैं श्वेता के साथ आदित्य लंबे समय से रिलेशनशिप में है इन सभी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है आज हम आपको श्वेता अग्रवाल के बारे में बता रहे हैं। 


श्वेता अग्रवाल है एक  एक्ट्रेस है उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी से की थी वो टीवी शो' जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा', शगुन और देखो मगर प्यार से न में नजर आ चुकी है टीवी सीरियल शगुन  में आरती की भूमिका निभाई थी उन्होंने फिल्मो में भी  हाथ आजमाया था  एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था। 


श्वेता शॉर्ट फिल्म 'सुन साहिबा सुन' में भी नजर आई थी इसमें उनके साथ उपेन पटेल लीड रोल में थे इसके अलावा श्वेता  और कई फिल्मों का हिस्सा रही है श्वेता ने तंदूरी लव ,शापित जैसी फिल्मों में काम किया है तंदूरी लव  पांच भाषाओं हिंदी ,इंग्लिश  , जर्मन और फ्रेंच में रिलीज हुई है इसके साथ ही श्वेता' शापित' फिल्म में भी नजर आई थी शापित में आदित्य नारायण के ऑपोजिट श्वेता ने ही  रोल प्ले किया था  ये फिल्म  लीड एक्टर के तौर पर आदित्य की पहली फिल्म थी इस मूवी को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था आपको बता दें की आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर को है कोरोना की वजह से ये शादी मंदिर  में  हो रही है काफी कम लोगो  को इसमें  इन्वाइट किया गया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments