बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर फिर से बड़ी खुशी आई है।
दोनों की छोटी बेटी आहना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है उन्होंने दोनों के नाम क्रमशः क्रमश: अस्त्रिया और आदिया रखे हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी इस तरह एक बार फिर नाना नानी बन गए ।
अहाना देओल के नाम से इंस्टाग्राम पर बनी एक अनवेरीफाइड अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है अहाना देओल के नाम से बने अकाउंट पर लिखा गया है' हमें अपनी जुड़वा बेटियों अस्त्रिया और आलिया के आने की आगमन की खबर देते हुए बहुत खुशी हो रही है 26 नवंबर 2020 प्राऊड पैरंट्स आहना और वैभव एक्साइटिड बाय दादा-दादी पुष्पा और नाना नानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी और उनके परिजनों को खूब संदेश दे रहे हैं आपको बता दे की अहाना देओल ने दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment