सना खान और उनके पति ने उतारी इस तरह से एक दूसरे की नजर ,वीडियो वायरल हो मचा रहा है सोशल मिडिया पर धूम

सना खान शादी के बाद नई नई तस्वीरें और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। 


सना ने हाल ही में गुजरात के अनस सैयद से शादी रचाई थी उनकी शादी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी सना खान ने अब एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 


वीडियो पर फैंस काफी रिएक्शन भी दे रहे हैंसना खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा। "आयतुल कुरसी 'द थ्रोन और बुरी नजर से बचाता है सुनिश्चित करें कि घर से निकलने से पहले आप हर नमाज के बाद इसे पढ़ ले काम के लिए घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी ऐसा करें। 


सना खान का कहना है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है पिछले दिनों उनका एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें वह अपने  पति के साथ ड्राइविंग पर गई थी।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments