सना खान शादी के तीन महीने बाद ही लगने लगी है मोटी,वीडियो शेयर कर बताई परेशानी

बॉलीवुड को अचानक से अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस सना खान ने पिछले दिनों अक्टूबर में शादी करके सबको हैरान कर दिया था। 



सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है लेकिन सेना ने अब एक वीडियो शेयर करके खुलासा किया है कि शादी को अभी 3 महीने भी नहीं हुए और उनके पति को वो  मोटी नजर   आने लगी है । 



हाल ही में सना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर  शेयर किया है  जिसमें वह कार ड्राइव करते हुए अपनी बात कह रही है इस वीडियो को देखकर पता लग रहा है कि शादी के बाद सना का वेट बढ़ गया है और उनकी मां और पति  दोनों ही उनको मोटी कह रहे हैं। 



इस वीडियो में कह रही है कि मेरी अम्मी को लगता है कि मेरे दोनों गाल गुलाब जामुन हो गए हैं और मैं गोलू पोलू हो गई हूं मैं जब भी अपनी मम्मी से वीडियो कॉल पर बात करती हूं तो इसी तरह की बातें करके उन्हें चिढ़ाने लगती है  अब उनके पति भी उन्हें मोटी कहने लगे है  इसके बाद उन्होंने कहा की ये गौर करने वाली बात है और अब वजन कम करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments