प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर बने फनी मिम्स तो प्रियंका ने खुद मिम्स शेयर कर लोगो को दिया थैंक्स

प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हो गई। 




ट्विटर पर एक्ट्रेस के तमाम तरह के मींस वायरल हो रहे  है लेकिन मजे की बात यह है कि यह मिम्स खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया और ट्रोलर्स  को थैंक यू कहा है दरअसल प्रियंका की एक फोटो इस समय वायरल हुयी जिसमें उन्होंने  बॉल की तरह दिखने वाली  हरे कलर की ड्रेस पहनी हुई है और इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है।




पैरों में ब्लैक रंग के स्टॉकिंग्स पहने हुए हैंड्रेस को देख कर लग रहा है कि जैसे प्रियंका एक बॉल  के अंदर है प्रियंका की quirky orb ड्रेस की तुलना गर्म हवा के गुब्बारे में पटाखा मछली के प्रकारों से की गई है विराट कोहली को भी एक मीम मेघसीटा  गया है।

जबकि एक यूजर ने  इन शब्दों में बताया कि 'जब माँ कहती है बोरिया बिस्तर समेट और निकल जा यहां से'इसके बाद प्रियंका  भी कहां पीछे रहने वाली थी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीम  शेयर करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया प्रियंका मीम  शेयर करती हुई लिखा ,मेरे दिन को बनाने के लिए धन्यवाद।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments