इरफ़ान खान के बेटे ने Pawri Ho Rahi Hai मीम बनाकर किया अपने पिता याद

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर बड़े एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। 


आपको बता दें कि आजकल आम आदमी से लेकर सेलेब्स हर किसी के मुंह पर एक ही शब्द है वह है Pawri Ho Rahi Hai . 



दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर जैसे बड़े-बड़े स्टार भी इस वीडियो से जुड़े कई वीडियो और मिम्स में शेयर कर चुके हैं अब बाबिल पठान ने भी एक वीडियो शेयर किया है बाबिल  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता इरफान की फिल्म 'कारवां' के कुछ सीन को मिलाकर कोलाज और एडिट करके मिम्स  बनाया है। 



इस मीम  में आप देख सकते हैं कि कारवां के को-स्टारदुलकर सलमान और मिथिला पालकर भी नजर आ रहे हैं साथ ही मीम शेयर करते हुए बाबिल  लिखा 'मतलब हंसते-हंसते डाल दिया बस 'आप यहां पर देख सकते हैं कि बाबिल  ने अपने पिता की इस फिल्म कामीम कैसे बनाया।

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments