बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक रेस्टोरेंट की शुभारंभ किया है इस रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने 'सोना 'रखा है।
प्रियंका ने रेस्टोरेंट की ओपनिंग की ऑफिशल अनाउंसमेंट करके रेस्टोरेंट में परोसे गए लजीज भारतीय व्यंजनों की फोटो शेयर की है भारत की अलग-अलग कोनो के मशहूर खाने के मेन्यू में देखे जा सकते हैं प्रियंका ने रेस्टोरेंट्स की तश्वीरे शेयर की है इसमें खाने में डोसा ,पकोड़े ,, चटनी ,डेजर्ट आदि शामिल है उन्होंने स्टूडेंट्स को दिखाने की कोशिश की गई है।
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट करके लिखा है कि बेहतरीन भारतीय खाने के लिए जो क्रेविंग से शुरू हुई थी वह इस प्यार में बदल गया है और मैं यहां आप सभी का स्वागत करने का और न्यूयॉर्क के बीचो बीच भारत का एहसास करने का इंतजार नहीं कर सकते।
प्रियंका से पहले रेस्टोरेंट के सेफ हरि नायक ने भी वह के साथ इंटरव्यू में 'सोना 'नाम दी जाने वाले शख्स का खुलासा किया था उन्होंने बताया था कि 'सोना 'नाम रखना प्रियंका चोपड़ा हसबैंड निक जोनस का आईडिया था हम लोग रेस्टोरेन्ट इंडियन नाम चाहते थे जिससे प्रोनाउंस करना बहुत आसान हो इसे गूगल पर सर्च करना बिजी हो।
प्रियंका की रेस्टोरेंट में कोरोना संक्रमण के बावजूद भी अच्छी खींची अच्छी खासी भीड़ आने लगने लग गई है मैन्यू में दही ,कचोरी ,कुल्चा ,कोफ्ता ,कोरमा, बकेट विद व्हेल ,फिश करी ,बटर चिकन समेत कई सारे पकवान शामिल है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment