जैमी लिवर ने उड़ाया आशा भोसले बनकर टोनी कक्क्ड़ के इस गाने का मजाक ,यहां देखे वीडियो

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर कॉमेडी के मामले में अपने पिता से किसी भी तरह से कम नहीं है। 


जैसे जॉनी लीवर बॉलीवुड के कई सितारों की मिमिक्री करते हैं वैसे ही उनकी बेटी जेमी लिवर भी कई सितारों   की  कमाल की मिमिक्री करती है जेमी ने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडियो  शेयर किया है जिसमें आशा भोंसले   की मिमकरी कर रही है। 



 इस वीडियो में वो टॉनी कक्कड़ के गाने का मजाक उड़ा रही है जेमी ने  इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम   पर शेयर करते हुए लिखा है की 'यह कौन सा शेक है' . 



इस वीडियो में जेमी आशा भोंसले बन कर पूछ रही है कि टोनी कक्कड़ का जो नया सॉन्ग 'बूटी शेक 'आया है यह क्या होता है क्योंकि उन्होंने प्रोटीन शेक तो सुना है यह कौन सा शेक है इस तरह से जेमी टोनी कक्कर की मजाक बनाती हुई नजर आ रही है।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments