मालदीव ने भारतीय टूरिस्टों पर लगाया टेम्परेरी बैन ,तो सोशल मिडिया पर लोगो ने बॉलीवुड स्टार्स का यूँ उड़ाया मजाक

भारत में इस समय कोरोना वायरस की लहर अन्य देशों के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रही है। 


इसी को ध्यान में रख दिए यूके ,हांगकांग ,कनाडा, सिंगापुर, ईरान जैसे देशों ने अस्थाई तौर पर भारत से जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है अब इससे रिश्तों में मालद्वीव का नाम भी आ गया है मालदीव के पर्यटन विभाग ने रविवार को सरकारी बयान जारी कर भारतीय पर्यटकों पर टेंपरेरी रोक लगा दी है।

ऐसे में जो बॉलीवुड स्टार जो अब तक मालद्वीव में वेकेशन बनाने के लिए ट्रोल हो रहे थे उन परमिम्स  आना लाजमी है ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों पर मालद्वीव जाने को लेकरमिम्स की बाढ़ आ गई लोगों ने मालदीव के नाम परएक्टर्स की जमकर खिंचाई कीहै।

यूजर्स ने ट्विटर पर मिम्स  बनाना शुरू कर दिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधते हुए वेकेशन बनाने वाले स्टार्टस का मजाक उड़ा रहे हैं हाल ही में कई स्टार्स मालदीव में वेकेशन मनाकर पहुंचे है। 




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments