बॉलीवुड के मशहूर विलेन का बेटा हुआ ड्रग्स केस में गिरफ्तार ,एक व्हाट्सएप चैट ने खोल दी सारी पोल

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव साहिल ड्रग्स केस में अरेस्ट हुआ  है। 



आरोप है कि ध्रुव ने ड्रग्स  की खरीद-फरोख्त में शामिल एक आरोपी को पैसे ट्रांसफर किए हैं यह खुलासा दोनों के बीच हुई व्हाट्सएप चैट से हुआ है बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले मुजम्मिल अब्दुल रहमान  शेख को अरेस्ट किया था। 



मुजम्मिल अहमद के  पास से पुलिस को 35 ग्राम मेफ मेफड्रोम मिली थी लेकिन जब पुलिस ने मुजम्मिल  फोन की तलाशी ली तो उसमें  ध्रुव ताहिल  के साथ ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई पुलिस के मुताबिक ध्रुव और मुजम्मिल के बीच ड्रग्स को लेकर कई बार बातचीत हुई थी। 



इतना ही नहीं था  ताहिल ने कई बार ड्रग्स  भी मंगवाई थी इन दोनों का  2019 से संपर्क बना हुआ है ध्रुव ने छह बार मुजम्मिल के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर भी किए हैं एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में ध्रुव को अरेस्ट कर केस दर्ज कर लिया है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments