बॉलीबुड एक्टर्स उर्वशी रौतेला सोशल मिडिया पर एक्टिव रहती है ये अक्सर अपनी फोटो अपने फेन्स के साथ शेयर करती है अपने फेन्स को इंप्रेस करती है ये अपनी खूबसूरत फोटो के कारन चर्चा में बनी रहती है
हाल में ही एक्टर्स ने अपनी कुछ ग्लैमरस लुक में फोटो शेयर की है इन फोटो में इनका ऑउटफिट बिल्कूल अलग अंदाज में नजर आ रहा है एक्टर्स ने ऑउटफिट के साथ बाल भी काफी लंबे और स्टाइलिश किये है
इनकी फोटो के बात करे तो ये एक्टर्स ने शाइनी गोल्डन गाउन में दिखाई दे रही है इसके साथ इन्होने जूलरी मैच की और लाइट मेकउप के साथ अपने लंबे घने बाल ,हल्के मरून और ब्राउन कलर के शेड में उर्वशी अपना हेयर लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है
इतना ही नहीं ये कैमरे एक सामने अलग अलग पोज देती दिखाई दे रही है इन फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने केप्शन में लिखा है बेबी ,ये बस दुनिया का सिद्धांत है ,मुझे थाम लो,क्युकी जिस अंदाज में तुम ग्रोव करते हो वो मुझे पसंद है
उर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत फोटो उनके फेन्स को काफी पसंद आ रही है इनकी इन फोटो पर काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है इनके फेन्स इनकी इन फोटो पर कमेंट करते नहीं थक रहे है
वर्कफ़्रंट की बात करे तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू करने वाली है ये बड़े बजट में बन रही साइंस फिक्शन फिल्म से जुड़ने वाली है इस फिल्म में ये एक माइक्रोबॉयोलोजिट्स का किरदार करने वाली है इसके अलावा वे 'थिरुतु पायल 2 "के हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाली है इतना ही नहीं ये वे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रणदीप हुड्डा के साथ इस्पेक्टर अविनाश में दिखाई देने वाली है
Comments
Post a Comment