बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी कर ली इन दोनों की शादी की खूबसूरत फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में चल रही है
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के फंक्शन मुंबई के ग्रेंड हयात होटल में हुई है इन फोटो राहुल वैद्य ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी है और दिशा परमार ने रेड कलर के लहंगा केरी किया है इन फोटो में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे है
राहुल वैद्य का कहना है की इनकी शादी में ज्यादा लोगो को इन्वाइट नहीं कर पाए है शादी में 50 लोग ही मौजूद थे इनकी संगीत सेरेमनी में अली गोनी ,तोशी सबरी,मीका सिंह जैसे सेलेब्रेटीज एन्जॉय करते नजर आ रहे है
इन दोनी की कुछ फोटो काफी धूम मचा रही है राहुल अपने घुटनो के सहारे बैठकर दिशा को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे है इन फोटो में ये दिशा ने लहंगे के साथ हेवी ज्वेलरी और मेकउप के साथ ये बेहद खूबसूरत लग रही है
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की फोटो उनके फेन्स को काफी पसंद आ रही है इनकी इन फोटो पर इनके फेन्स के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है
राहुल वैद्य और दिशा परमार 2018 में पहली बार म्यूजिक वीडियो शूट के वक्त मिले थे उस वक्त इनकी दोस्ती हो गयी थी और दोस्तों प्यार में बदल गयी राहुल वैद्य ने बिग बॉस शो के वक्त दिशा को प्रपोज किया था।
Comments
Post a Comment