टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'डी कपिल शर्मा 'शो जल्दी ही शुरू होने वाला है हाल में कपिल शर्मा ने सोशल मीडया पर शो के सेट से कई फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है अब ' द कपिल शर्मा शो 'का प्रोमो भी रिजीज हो गया है
इस प्रोमो में वीडियो में कृष्ण अभिषेक ,भारती सिंह ,कीकू शारदा ,सुदेश लहरी चंदन प्रभाकर और अर्चना पूर्ण सिंह दिखाई दे रही है इस बार 'डी कपिल शर्मा शो 'की टीम सुदेश लहरी की भी नजर आयगे
इस प्रोमो में सभी सितारे वेक्सिनेशन सेंटर पर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है और कपिल शर्मा का कहना है की,हम सब की शो पर सीट कंफर्म हो फई है क्युकी हम सब ने कोरोना बेक्सीन के दोनों डोज ले लिए है कपिल शर्मा सभी दर्शको से भी वेक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है
जानकारी के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो '21अगस्त से टेलीकास्ट होगा इस शो के फरवरी 2021को बंद किया गया था इसी वक्त में कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने थे इस शो को इस बार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है
Comments
Post a Comment