कहते हैं मृत्यु अंतिम सत्य होता है और इसको कोई नहीं रोक सकता है और इस बात को टीवी के दुनिया के कई सितारों ने सिद्ध कर दिया है. जी हां टीवी की दुनिया में कई ऐसे सितारों ने सीरियल की शूटिंग के दौरान ही अपने जीवन से अलविदा कह दिया था और ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको टीवी की दुनिया के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने शूटिंग के दौरान ही इस दुनिया से अलविदा ले लिया था.
रीमा लागू
टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री रीमा लागू एक बार टीवी सीरियल नामकरण के सेट पर शूटिंग कर रही थी और इस दौरान इनको हार्ट अटैक आ गया और हार्ट अटैक के बाद से रीमा लागू की तुरंत मृत्यु हो गई थी.
रूबीना शेरगिल
मिसेज कौशिक की पांच बहुएं टीवी के दुनिया का काफी पॉपुलर सीरियल था और इस सीरियल में सिमरन का किरदार अभिनेत्री रूबीना शेरगिल निभाती थी. हालांकि एक बार रूबीना शेरगिल मेकर्स की तरफ से दिए गए पार्टी में गई थी और यहां अस्थमा अटैक की वजह से इनका निधन हो गया था.
कवि कुमार आजाद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद भी साल 2018 में इस शो के शूटिंग के दौरान ही हार्ट अटैक आने की वजह से इस दुनिया से अलविदा कह गए थे.
यह भी पढ़े-बिग बॉस 16 में शामिल होंगी टीवी के दुनिया की ये लेडी विलन, सलमान खान के शो में मचाएगी अपना आतंक
घनश्याम नायक
घनश्याम नायक तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में नटू काका का किरदार निभाते थे और घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित थे. ऐसे में साल 2021 में घनश्याम नायक का निधन हो गया था. उनके निधन की वजह से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.
गगन कंग
टीवी सीरियल महाकाली में भगवान इंद्र का किरदार अभिनेता गगन कंग निभाते थे. हालांकि, इस सीरियल की शूटिंग के बाद से एक बार यह अपने घर लौट रहे थे और इसी बीच कार एक्सीडेंट की वजह से गगन कंग इस दुनिया से अलविदा कह गए थे.
अरिजीत लवानिया
अरिजीत लवानिया भी टीवी सीरियल महाकाली में काम करते थे और इस सीरियल में इनकी एक्टिंग फैन को काफी ज्यादा पसंद आती थी. हालांकि, गगन कंग के साथ ही अरिजीत लवानिया भी इस सीरियल की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे थे और इस बीच एक कार एक्सीडेंट में गगन कंग के साथ-साथ अरिजीत लवानिया भी इस दुनिया से अलविदा कह गए थे.
सुरेखा सीकरी
टीवी की दुनिया की पापुलर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने कई टीवी सीरियल्स में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. हालांकि एक बार टीवी सीरियल परदेस में है मेरा दिल की शूटिंग के दौरान सुरेखा सीकरी बेहोश हो गई थी और इसके बाद सुरेखा सीकरी इस दुनिया से अलविदा कह गई थी.
The post शूटिंग के दौरान ही जान गवा बैठे थे टीवी के दुनिया के ये सितारे, लोगों को आज भी नहीं होता है यकीन appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment