बिना पैसे खर्च किए नयनतारा और विग्नेश माना रहे हैं स्पेन में हनीमून,एक दिन का होटल खर्च जान उड़ जायेंगे होश,जानिए कैसे

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं से एक नयनतारा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. नयनतारा अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है उन्होंने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया है बता दें कि नयनतारा 9 जून को शादी के बंधन में बंधी थी अब ऐसे में उनकी शादी को 2 महीने पूरे हो चुके हैं.और वह अपना हनीमून इंजॉय करने के लिए स्पेन की वादियों में घूम रही है ऐसे में उनका खर्च वाह नहीं बल्कि कोई और स्पॉन्सर कर रहा है. नयनतारा और उनके पति विग्नेश इस हनीमून को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

2.5 लाख है किराया

एक रिपोर्ट के अनुसार नयनतारा और उनके पति विग्नेश स्पेन की जिस होटल में रुके हैं उस होटल का 1 दिन का किराया 2.5 लाख रुपया है. अब ऐसे में आप सोच सकते हैं कि जिस होटल का किराया 2.5 लाख रुपया हो तो वहां के खाने-पीने और घूमने की चीजें कितनी एक्सपेंसिव होगी. हालांकि यह कपल इस ट्रिप को फ्री में इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने किया स्पॉन्सर

गौरतलब है कि आपके दिमाग में यह बात घूम रही होगी कि आखिर इस हनीमून ट्रिप का खर्च कौन उठा रहा है. तो हम आप को बिना देरी के बता देते हैं की नयनतारा और विग्नेश के हनीमून की ट्रिप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स उठा रहा है. और यह जोड़ी स्पेन में खूब मस्ती करते हुए दिखाई पड़ रहे है.

यह भी पढे़ अनुष्का शर्मा से लेकर कटरीना कैफ तक बिना मेकअप के आती हैं ऐसी नज़र, तस्वीरें देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

क्यों उठा रही है खर्च

दरअसल हम आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश की शादी 9 जून को हुई थी. और 30 सितंबर को इस शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम नयनतारा बियोंड द फेयरी टेल है. रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रमोट करने के लिए दोनों जोड़ियों को ये ट्रिप स्पॉन्सर की है.

यह भी पढे़ नयनतारा ने कमाई के मामले में तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड,फिल्म की फीस सुन उड़ जायेंगे होश 

The post बिना पैसे खर्च किए नयनतारा और विग्नेश माना रहे हैं स्पेन में हनीमून,एक दिन का होटल खर्च जान उड़ जायेंगे होश,जानिए कैसे appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments