Asia Cup 2022 दुबई में खेला जा रहा है. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा मैच देखने को मिला और इस आर-पार की जंग में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा उर्वशी रौतेला की हो रही है. उर्वशी रौतेला की चर्चा इंटरनेट पर काफी तेज हो रही है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर काफी छेड़ रहे हैं आप भी सोच रहे होंगे कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भला उर्वशी का क्या काम.
स्टेडियम में मैच देखने पहुंची उर्वशी
Wo Stree hai kuch bhi kar sakti hai
#INDvsPAK #RishabhPant free hookups sites pic.twitter.com/RLTQEWs4ur
— 𝐒𝐡𝐚𝐬𝐡𝐚𝐧𝐤
♡ (@urshankyy) August 28, 2022
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए पहुंची थी. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह क्रिकेट मैच को पसंद नहीं करती हैं इसके बावजूद वह दुबई में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने के लिए पहुंची थी जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. स्टेडियम में उर्वशी के साथ एक लड़का भी नजर आ रहा है हालांकि उर्वशी के साथ है या नहीं इस बात का पता अभी नहीं लगाया गया है.
खुबसूरत ड्रेस किया कैरी
भैय्या का मैच देखते हुए पर भैय्या खेले ही नहीं
@UrvashiRautela @RishabhPant17 #INDvsPAK https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/ single women looking https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/ free hookups sites #RishabhPant pic.twitter.com/RDW9liWrb5
— पत्रकार विभोर अग्रवाल
(@IVibhorAggarwal) August 28, 2022
हालांकि उर्वशी रौतेला स्टेडियम में मैच देखने पहुंची थी जहां वाह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने लाल कलर का टॉप और ब्लू कलर का पैंट पहना हुआ था. बता दें कि इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल किया गया और लोग इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए भी नजर आए एक युवक ने लिखा की उर्वशी रौतेला स्टेडियम में मैच देखने पहुंची हैं तो पंत भैया ने खेलने से ही मना कर दिया.
यह भी पढे़ उर्वशी रौतेला :फिल्मों में बिना काम किए कैसे जीती हैं आलीशान जिंदगी,कारण जानकर दंग रह जायेंगे आप
ऋषभ और उर्वशी के बीच जुबानी जंग
After seeing free hookups sites in cricket ground.
Staff to #RishabhPant – bhai ye to cricket nhi dekhti to ye ground pr kya kr rhi h.
Rp to staff- pic.twitter.com/NXoDeQc6mN— NaMo 2.0 (@TusNAMO) August 28, 2022
गौरतलब है कि उर्वशी ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि ऋषभ पंत उनसे मिलने होटल में आए थे जहां उन्होंने थकान की वजह से मिलने से मना कर दिया उसके बाद वह मुंबई में मिले थे. उर्वशी की इस पोस्ट पर ऋषभ पंत ने जवाब देते हुए एक पोस्ट साझा किया था उन्होंने लिखा था कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन. अब ऋषभ पंत की इस बात का उर्वशी ने जवाब देते हुए ऋषभ पंत को छोटू भैया कहकर मजाक उड़ाया था.और यह पोस्ट जमकर वायरल हुआ था.औऱ अब सोशल मीडिया पर लोग उर्वशी रौतेला को ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है.
यह भी पढे़ उर्वशी और पंत के बीच जुबानी जंग जारी,पंत ने कहा मेरा पीछा छोड़ो बहन,
The post भारत पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची उर्वशी को लोगों ने किया ट्रोल,उर्वशी का फूटा गुस्सा,कहा… appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment