जब नशे धूत धर्मेंद्र ने ऋषिकेश मुखर्जी को रात में फोन लगाकर किया था परेशान,कहा….

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है आज ऋषिकेश मुखर्जी की बर्थडे एनिवर्सरी है. वैसे तो ऋषिकेश मुखर्जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वहीं चर्चित फिल्मों में चुपके चुपके ,गुड्डी,गोलमाल,आनंद,अनुपमा ,और खूबसूरत जैसी फिल्में शामिल हैं. आज उनकी बर्थडे एनिवर्सरी पर उनसे जुड़ा एक किस्सा हम आपके साथ साझा करने वाले हैं.

साल 1971 में आई फिल्म की है कहानी

दरअसल ऋषिकेश मुखर्जी ने साल 1971 में एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था आनंद था.इस फिल्म में मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना नजर आए थे. और यह किस्सा फिल्म की मेकिंग से जुड़ा हुआ है.

दरअसल ऋषिकेश मुखर्जी जब इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहे थे तो इस फिल्म की कहानी उन्होंने धर्मेंद्र को फ्लाइट में सुनाई थी. धर्मेंद्र को या कहानी काफी पसंद आई थी और धर्मेंद्र मन ही मन में सोचे लगे थे कि इस फिल्म में लीड रोल मैं ही करने वाला हूं. हालांकि कुछ समय बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म बनाने का ऐलान किया और इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को रखा इस बात का पता लगते ही धर्मेंद्र काफी नाराज़ हो गए थे.

यह भी पढे़ KBC:कंटेस्टेंट को रोता देख अमिताभ ने कर दिया ये काम,लोग हुए हैरान

रात को किया फोन
इस बात के बाद से धर्मेंद्र ने रात में शराब पी और अयान मुखर्जी को फोन लगाया और कहा कि आपने यह अच्छा नहीं किया. आप यह मेरे साथ कैसे कर सकते हैं. इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा कि सो जाओ धर्म हम सुबह बात करेंगे मीडिया रिपोर्ट की मानें तो धर्म रात भर ऋषिकेश मुखर्जी को फोन करते थे और यही सवाल पूछते थे. वहीं इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था.

यह भी पढे़ जब इस ऐक्टर ने उतार दी थी सनी देओल की सारी अकड़, जड़ दिया था थप्पड़.

The post जब नशे धूत धर्मेंद्र ने ऋषिकेश मुखर्जी को रात में फोन लगाकर किया था परेशान,कहा…. appeared first on free hookups sites.



Comments